Monday, 5 August 2019

प्रिय विद्यार्थी / अभिभावक 
आर्यकुल कॉलेज आफ एजुकेशन (ACE) के MJMC पाठ्यक्रम (सिर्फ़ और सिर्फ़ MJMC पाठ्यक्रम) के विषयक कतिपय समाचार पत्रों में छपी ख़बर तथ्यात्मक रूप से ग़लत है जिसकी सूचना लखनऊ विश्वविद्यालय को दे दी गई है। कॉलेज के MJMC पाठ्यक्रम की अस्थाई संबद्धता के विस्तारण की सभी औपचारिकता आर्यकुल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने पूर्व में ही पूर्ण कर ली थी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय की ग़लती से आर्यकुल कॉलेज आफ एजुकेशन का संबद्धता आदेश समय से जारी नहीं हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय शीघ्र ही आवश्यक आदेश जारी कर देगा। विद्यार्थी तथा अभिभावक किसी भी तरह का भ्रांति का शिकार ना बने।

Image may contain: text




No photo description available.







No photo description available.

No comments:

Post a Comment

At Aryakul Group of College, we invite youth to our college who will happily co-operate in carrying on the rich traditions of college

Vishwakarma Jayanti

Vishwakarma Jayanti is a day of celebration for Vishwakarma, a Hindu god, the divine architect. On this day, every year, Aryakul Group of...