Thursday 10 January 2019

स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए एक साथ दौड़े युवा


लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।
मैराथन का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया।मैराथन की शुरुआत न सिर्फ मशाल प्रज्वलित से हुई। बल्कि इसके लिए वहां जुटे युवाओं को भी प्रेरित किया गया कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए एक साथ आना और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है ।
जनेश्वर मिश्र पार्क से शुरू हुयी हाफ मैराथन में बच्चे, महिलाएं और बुर्जुग  सभी ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया ।
बच्चों के लिए पांच किलोमीटर, बड़ों के लिए पांच से 10 किलोमीटर की दौड़ हुई।
हाफ मैराथन की दौड़ जनेश्वर मिश्र पार्क से शुरू होकर 1090 चौराहे समतामूलक चौराहा, मरीन ड्राइव, दयाल पैराडाइज, लोहिया चौराहा, फन रिपब्लिक माल से होती हुए पुन: 1090 चौराहे पर समाप्त हुई।
आर्यकुल समूह कॉलेज के  छात्रों ने इस जागरूकता अभियान में बढ़-चढ के भागीदारी दिखाई । जागरूकता प्रक्रिया में छात्रों के साथ कॉलेज के निर्देशक सहित अन्य अध्यापकगण  भी उपस्थिति रहे ।
College Address:
Natkur, P.O.:Chandrawal Aryakul College Road, Adjacent to CRPF Base Camp Lucknow – 226002,Uttar Pradesh (INDIA).
Head Office:
Manav Vikas Evam Sewa Sansthan 130, Hind Nagar, Kanpur Road, Lucknow-05, U.P.(INDIA)
Email.: aryakulcollege@gmail.com 
Phone No.: 0522-2817724 
Website: www.aryakul.org.in


No comments:

Post a Comment

At Aryakul Group of College, we invite youth to our college who will happily co-operate in carrying on the rich traditions of college

Vishwakarma Jayanti

Vishwakarma Jayanti is a day of celebration for Vishwakarma, a Hindu god, the divine architect. On this day, every year, Aryakul Group of...