बड़े मंगल पर हुआ भंडारे का भव्य आयोजन : आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज
ज्येष्ठ मास के बड़ा मंगल की अपनी एक विशेष महत्ता है. मई में पड़ने वाले सभी मंगलवार को यहां ‘बड़े मंगल’ के तौर पर मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी “अर्याकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज “ में बड़े मंगल पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया . जिसमे कॉलेज के *चेयर मैन “श्री के जी सिंह” व कॉलेज के *डायरेक्टर ”श्री सशक्त सिंह” ने अपनी आस्था दिखाई और कन्याओं को भोग लगाकर इस भंडारे का आरंभ किया.
इस भंडारे में कॉलेज का स्टाफ व बच्चों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया हजारो की तादाद में आये भक्तों को प्रसाद वितरित किया यह आयोजन गौरी व बिजनौर रोड अर्याकुल मोड़, तिराहे पर हुआ
1 मई से शुरू होने वाले बड़ा मंगल पर्व इस बार इसलिए खास है, क्योंकि इस बार 9 बड़े मंगल पड़ रहे हैं जिसे अद्भुत संयोग माना जा रहा है
ज्योतिषियों के मुताबिक यह संयोग दो जेठ लेकर आया है और इससे हनुमान भक्तों पर विशेष कृपा होगी. इस पर्व को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है और बड़े मंगल का पर्व 26 जून तक जारी रहेगा. इस दौरान शहर से लेकर गांवों तक लोग स्टाल लगाकर जगह-जगह भंडारा करते हैं.
ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार का अलौकिक महत्व है. बड़ा मंगल को लोग ‘कामना पूरी’ के नाम से मानते हैं. बड़ा मंगल को बजरंग बली की सच्चे मन से पूजा करने वालों को बल, बुद्धि, विद्या एवं महालक्ष्मी की प्राप्ति होती है. साथ ही, श्रद्धा भाव से किए गए भक्तों की सेवाओं से भगवान राम व उनके अनन्य भक्त मारुति नंदन प्रसन्न होते हैं.
आखिर क्यों मनाया जाता है बड़ा मंगल ?
ज्योतिषियों के मुताबिक कि बड़ा मंगल के दिन गुड़, गेंहू, मीठे पूड़ी का प्रसाद चढ़ाना http://www.aryakul.org.in/चाहिए. हनुमान जी इस दिन दान का विशेष फल देते हैं. कहते है भगवान शंकर और श्रीराम ने हनुमान को वरदान दिया कि ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होगी. इस माह हनुमान का दर्जा राम से भी बड़ा होगा. इसी मान्यता के चलते ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल मानते हुए श्रद्धालु विशेष पूजा अर्चना करते हैं.
भंडारे का आयोजन सफलता पूर्वक रहा जिसके लिए अर्याकुल कॉलेज के डायरेक्टर बच्चों व स्टाफ को धन्यवाद दिया इस मौके पर बी. टी. सी. व पत्रकारिता विभाग के बच्चों ने अपनी अहम भूमिका निभाई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया. इस मौके पर अर्याकुल के रजिस्ट्रार, एच. आर. ऑफ़ कॉलेज , एच. ओ. डी. ऑफ ऑल डिपार्टमेंट , फैकल्टी मेम्बेर्स व स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थी सम्मिलित रहे .
No comments:
Post a Comment
At Aryakul Group of College, we invite youth to our college who will happily co-operate in carrying on the rich traditions of college